मस्टा
सामान्य नाम: वार्न यार्ड घास(Barnyard grass)
वैज्ञानिक नाम: इकाइनोक्लोआ क्रुसगेली (Echinochloa crusgalli(L) Beauv)
विवरण: यह बरटा या मंकी घास से भी जाना जाता है, जो वार्षिक घास है और ऊँचाई में १२० सें.मी. तक बढ़ता है । इसका प्रचरण (Propagation) बीज द्वारा होता है, जो ३-४ माह तक सुषुप्तावस्था में रहता है । नम भूमियों अर्थात ८०% जल क्षमता वाली मिट्टियों में वानस्पतिक वृद्धि अधिक होती है । बीज का जमाव ७९-८०% भूमिजल की अवस्था में अच्छा होता है, परन्तु पानी में भी जमाव हो जाता है । जल की गहराई बढ़ने पर पौधे की बढ़वार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । एक पौधे में सामान्यतः १५-२० दौजियाँ एवं ३००० से ४००० बीज उत्पन्न होते हैं । इसका बीज वर्ष भर जमता रहता है । आरम्भिक दशाओं में इसका पौधा धान से मिलता-जुलता प्रतीत होता है, अतः अनुभवी हाथ ही पहचान सकते है । धान की कटाई से पूर्व इसके बीज भूमि पर गिर जाते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें