मंगलवार, 27 दिसंबर 2016

आग्या

वैज्ञानिक भाषा में ओरोबंकी (Orobanche या Broomrape) या हिन्दी में आग्या के नाम से जाना जाने वाला यह परजीवी किस्म का पौधा है जो कि सरसों के अलावा टमाटर व जीरे की फसल को भी चौपट कर जाता है। इस जाति (जीनस) में 200 से अधिक परजीवी शाकभक्षी (parasitic herbaceous) पौधे आते हैं जो समशीतोष्ण उत्तरी गोलार्ध के मूल पौधे हैं।

आम-भाषा में देवका कहा जाने वाला यह पौधा खेत में उग जाने से उसकी फसल बर्बाद हो जाती है।

पौधे की जड़ के पास मरगोजे का पौधा पनपता है जो धीरे-धीरे सरसों के पौधे का रस पीना शुरू कर देता है और सरसों का पौधा सूखना शुरू हो जाता है। इस बीमारी के कारण पौधे को सही मात्रा में भोजन नहीं मिल पाता है और सरसों के पौधों की पत्तियां पीली होनी शुरू हो जाती है और सरसों की फसल सूखी नजर आती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें