सोमवार, 24 सितंबर 2018

रबी की फ़सल किसे कहते है?

शीत ऋतु की फसलें रबी कहलाती है। इन फसलों की बुआई के समय कम तापमान तथा पकते समय खुश्क और गर्म वातावरण की आवश्यकता होती है। ये फसलें सामान्यतः अक्तूबर-नवम्बर के महिनों में बोई जाती हैं।

रबी फ़सल का पौधा लगाने का समयः अक्टूबर से दिसम्बर।
रबी फसल की कटाई का समयः फरवरी से अप्रैल।रबी की प्रमुख फसलें: गेहूं, जौ, जई, मटर, चना, सरसों, बरसीम, आलू, मसूर, लुसर्न, आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें